Tuesday, March 14, 2023

श्रुतलेख प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण- १४ मार्च २०२३

राष्ट्रभाषा विचार मंच द्वारा 15 फरवरी को आयोजित श्रुतलेख प्रतियोगिता का आज पुरस्कार वितरण विवेकानन्द प्राथमिक पाठशाला, रामबाग रोड, अम्बाला छावनी के सभागार में किया गया । इस प्रतियोगिता में कक्षा चार व पाँच के लगभग 40 बच्चों ने भाग लिया था । मुख्य अभ्यागत हिन्दी प्रचार प्रसार समिति अम्बाला शहर के श्री प्रेम अग्रवाल ने प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त विद्यार्थियों को मंच की ओर से पुरस्कार व प्रमाण पत्र दिए । इस अवसर पर बोलते हुए प्रेम अग्रवाल ने बच्चों को प्रेरणा व प्रोत्साहन का संदेश देते हुए अपनी भाषा व राष्ट्र के प्रति समर्पित भाव से अपने उज्ज्वल भविष्य की ओर अग्रसर रहने को प्रेरित किया । इस अवसर पर उपस्थित राजकीय महाविद्यालय के अंग्रेजी शिक्षक प्रो. संजय शर्मा ने बच्चों को अपनी मातृभाषा व संस्कृत के महत्व से अवगत कराते हुए प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं प्रेषित कीं । मंच की प्रधान डॉ. शशि धमीजा ने सिद्धान्त एवम् व्यवहार दोनों में अपनी राष्ट्रभाषा हिन्दी के प्रति आग्रही होने पर बल देते हुए विद्यालय के विद्यार्थियों व शिक्षिकाओं की सराहना की व प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों को बधाई दी । मंच के महामन्त्री डॉ. जय प्रकाश गुप्त ने सभी प्रतियोगी विद्यार्थियों की सराहना करते हुए विद्यालय के शिक्षक वर्ग की भी प्रशंसा की व शुभकामनाएं प्रेषित कीं व विद्यालय के प्रति आभार व्यक्त किया । विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती नीलम गोगिया ने प्रतियोगिता के आयोजन के लिए राष्ट्रभाषा विचार मंच के प्रति धन्यवाद प्रस्तुत किया व भविष्य में भी ऐसे आयोजनों के लिए मंच को निमन्त्रित किया । आयोजन में विशिष्ट अभ्यागत के रूप में राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की पूर्व विज्ञान शिक्षिका देवकी गुप्ता भी उपस्थित रहीं । पुरस्कारों की श्रृंखला में प्रथम पुरस्कार कक्षा पाँच की हिमांशी को, द्वितीय कक्षा पाँच की सोनम को व तृतीय कक्षा चार की अदिति को दिया गया । डॉ. जय प्रकाश गुप्त महामन्त्री

No comments: