Monday, January 27, 2014

स्थापना दिवस- २०१४


राष्ट्रभाषा विचार मंच के स्थापना दिवस के अवसर पर आर्य गर्ल्स कालेज के सभागार में कालेज के हिन्दी विभाग व NSS के सहयोग व सहभागिता से एक विचार- साहित्यिक संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता कालेज की प्राचार्य डॉ. नीना बेदी ने की ! कार्यक्रम का प्रारम्भ देवी सरस्वती व भारतमाता के चित्रों के समक्ष दीप-प्रज्ज्वलन से हुआ जिसके उपरान्त कालेज की BA तृतीय वर्ष की सुनयना ने काव्यमयी सरस्वती वन्दना प्रस्तुत की ! सञ्चालन कर रहे मंच के महामन्त्री डॉ. जय प्रकाश गुप्त ने मंच का वृत्त प्रस्तुत करते हुए भारत की अस्मिता की रक्षा के लिए राष्ट्रभाषा व संस्कृति के संरक्षण की आवश्यकता को रेखांकित किया और इस दिशा में मंच के प्रयास के संकल्प की अवधारणा की व्याख्या की ! हमारी तो मातृभाषा हिन्दी होने से हमें मात्र इसका संरक्षण ही नहीं वरन् अहिन्दी-भाषियों में इसका प्रचार-प्रसार भी करना है, डॉ. गुप्त ने कहा ! मंच की प्रधान डॉ. शशि धमीजा ने राष्ट्रभाषा की अनिवार्यता पर बल देने को कहा ! कालेज की हिन्दी विभाग की शिक्षिका डॉ. संध्या गौतम ने उस शोध पर सभा का ध्यान आकर्षित किया जिसमें पाया गया है कि अंग्रेजी की अपेक्षा हिन्दी में किया विचार मस्तिष्क की क्रिया के सन्दर्भ में अधिक प्रभावी है ! कवि गोष्ठी में सर्वश्री ओम् प्रकाश बनमाली, रामसहाय जोशी, रश्मि भटनागर, राजेन्द्र ग्रोवर, डॉ. विजय शर्मा, डॉ. संध्या गौतम, डॉ. शशि धमीजा आदि के अतिरिक्त कालेज की छात्राओं- सरप्रीत (BA III), नवनीत (BCom I), प्रिया (BA III), सुनयना (BA III) ने भी अपनी रचनाएँ पढीं ! मंच की ओर से धन्यवाद ज्ञापन व सामूहिक वन्देमातरम गायन से कार्यक्रम समाप्त हुआ !