Monday, April 24, 2023

लक्ष्मी देवी स्कूल में पुरस्कार वितरण

राष्ट्रभाषा विचार मंच द्वारा 16 फरवरी को आयोजित श्रुतलेख प्रतियोगिता का आज पुरस्कार वितरण लक्ष्मी देवी आर्य गर्ल्स हाई स्कूल, रामबाग रोड, अम्बाला छावनी में किया गया । इस प्रतियोगिता में कक्षा चार व पाँच के लगभग 40 बच्चों ने भाग लिया था । मुख्य अभ्यागत भारतीय जनता पार्टी अम्बाला छावनी महिला मोर्चा की अध्यक्ष श्रीमती विजय गुप्ता ने प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त विद्यार्थियों को मंच की ओर से पुरस्कार व प्रमाण पत्र दिए । इस अवसर पर बोलते हुए श्रीमती विजय गुप्ता ने बच्चों को प्रेरणा व प्रोत्साहन का संदेश देते हुए अपनी भाषा व राष्ट्र के प्रति समर्पित भाव से अपने उज्ज्वल भविष्य की ओर अग्रसर रहने को प्रेरित किया । इस अवसर पर उपस्थित राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की पूर्व विज्ञान अध्यापिका श्रीमती देवकी गुप्ता ने बच्चों को अपनी मातृभाषा व संस्कृत के महत्व से अवगत कराते हुए प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं प्रेषित कीं । मंच की प्रधान डॉ. शशि धमीजा ने सिद्धान्त एवम् व्यवहार दोनों में अपनी राष्ट्रभाषा हिन्दी के प्रति आग्रही होने पर बल देते हुए विद्यालय के विद्यार्थियों व शिक्षिकाओं की सराहना की व प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों को बधाई दी । मंच के महामन्त्री डॉ. जय प्रकाश गुप्त ने सभी प्रतियोगी विद्यार्थियों की सराहना करते हुए विद्यालय के शिक्षक वर्ग की भी प्रशंसा की व शुभकामनाएं प्रेषित कीं व विद्यालय के प्रति आभार व्यक्त किया । विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती मोनिका शर्मा व प्राथमिक वर्ग की मुख्याध्यापिका श्रीमती मंजू देवी ने प्रतियोगिता के आयोजन के लिए राष्ट्रभाषा विचार मंच के प्रति धन्यवाद प्रस्तुत किया व भविष्य में भी ऐसे आयोजनों के लिए मंच को निमन्त्रित किया । आयोजन में विशिष्ट अभ्यागत के रूप में राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की पूर्व विज्ञान शिक्षिका देवकी गुप्ता भी उपस्थित रहीं । पुरस्कारों की श्रृंखला में प्रथम पुरस्कार कक्षा चार के अंश को, द्वितीय कक्षा पाँच की अक्षरा को व तृतीय कक्षा पांच की शिवानी को दिया गया ।

Friday, April 21, 2023

EARTH DAY- 2023

क्या यह संयोग-मात्र है कि समस्त जड़-चेतन को धारण करने वाली पृथ्वी को धरा- वसुन्धरा- धरती शब्दों से अलंकृत कर भूमि के धारणीय गुण को व्याख्यायित किया गया अथवा भारतीय मनीषियों की वैचारिक-बौद्धिक स्पष्टता ? निश्चित ही धरा शब्द धर्म की ही भान्ति धृ धातु से निष्पन्न होने के कारण स्वाभाविक ही धारणा गुणसम्पन्न है किन्तु क्या धर्म से भी कुछ सम्बन्ध है पृथ्वी का ? अथर्ववेद के १२वें काण्ड के प्रथम सूक्त का नाम भूमि-सूक्त है, जिसमे ६३ मन्त्र हैं ! इसमें से जिन मन्त्रों में भूमि के आधारभूत तत्वों का वर्णन है उनके आधार पर वर्तमान में पृथ्वी की दुर्दशा के कारणों व वैदिक ऋषियों के कालबाह्य सिद्धान्तों को समझने में निश्चित ही एक समुचित दिशा मिल सकती है जिसके आधार पर मानवमात्र SAVE EARTH की चिन्ता का निदान-पूर्व उपचार कर सकता है ! क्या हैं पृथ्वी की स्थिति के आधार ? भूमि-सूक्त का प्रथम मन्त्र “सत्यं बृहदुग्रं दीक्षा तपो ब्रह्म यज्ञ: पृथिवीं धारयन्ति” सत्य- तप- ब्रह्म और यज्ञ ही प्रथ्वी की स्थिति के आधार हैं, यह घोषणा करता है ! आठवें मन्त्र में सत्य को पुन: रेखांकित करते हुए “यस्या हृदयं परमे व्योमन् सत्येनावृतं अमृतं पृथिव्या:” पृथ्वी का हृदय सत्य से ओत-प्रोत है, ऐसे अमृतवचन से सत्य के महत्व को सहज ही समझा जा सकता है ! इतके अतिरिक्त अथर्ववेद १२.१.१७ के अनुसार पृथ्वी की धारणा धर्म के द्वारा होती है “भूमिं पृथिवीं धर्मणा धृताम्” ! यह मन्त्र धरा और धर्म के धारणीय स्वभाव व इन दोनों शब्दों के उद्भव में “धृ” धातु की समानता के तार्किक व वैज्ञानिक पक्ष को दर्शाता है ! आज यदि पृथ्वी के अस्तित्व पर संकट अनुभव किया जा रहा है तथा इस संकट के निवारण के उपायों पर विचार किया जा रहा है, तब अथर्ववेद के यह मन्त्र निश्चित रूप से सम्पूर्ण विश्व समुदाय का पथ प्रशस्त कर सकते हैं ! यह मन्त्र मुल्त: धर्म के महत्व को स्थापित करते हैं, क्योंकि सत्य, तप आदि भी तो धर्म ही हैं ! मानवमात्र के उदात्ततम गुण/भाव ही धर्म हैं और यह न केवल मानव-मात्र के लिए धारणीय तत्व है वरन सृष्टि- समष्टि- पृथ्वी के अस्तित्व का लिए भी अनिवार्य है ! मनुष्यों के अतिरिक्त जड़-चेतन जगत स्वधर्म पालन करता ही है, केवल मनुष्य ही कतिपय स्वार्थवश अधर्म में पदार्पण करता है और केवल अपना ही नहीं जगती के विनाश का भी कारण बनता है ! आइये EARTH DAY के अवसर पर भूमि-सूक्त के अन्तिम मन्त्र १२.१.६३ “भूमे मातर्नि धेहि मा भद्रया सुप्रतिष्ठितम्”- “हे भूमि माँ मुझे अपने समस्त कल्याणभाव के बन्धन में रखना”, यह प्रार्थना करते हुए विश्व मंगल की कामना करें ! समुद्रवसने देवि Samudra Vasane Devi Mother Earth समुद्रवसने देवि पर्वतस्तनमण्डले । विष्णुपत्नि नमस्तुभ्यं पादस्पर्शं क्षमस्वमे ॥ Samudra-Vasane Devi Parvata-Stana-Mannddale | Vissnnu-Patni Namastubhyam Paada-sparsham Kssama-Svame || Meaning: 1: (Oh Mother Earth) The Devi Who is having Ocean as Her Garments and Mountains as Her Bosom, 2: Who is the Consort of Sri Vishnu, I Bow to You; Please Forgive Us for Touching You with Our Feet. भारत से अधिक किसने समझा है पृथ्वी का महत्व ? वन्देमातरम ! डॉ. जय प्रकाश गुप्त 0