Saturday, September 14, 2013

हिन्दी दिवस समारोह- १४ सितम्बर २०१३


विवेकानन्द प्राथमिक पाठशाला, अम्बाला छावनी के सभागार में राष्ट्रभाषा विचार मंच द्वारा आयोजित हिन्दी दिवस समारोह में राष्ट्रभाषा की दिशा व दशा पर चिन्तन- मंथन के साथ हिन्दी में काव्यपाठ के रूप में परम्परागत मर्यादा व श्रद्धा से राष्ट्रभाषा व राष्ट्रीयता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता का परिचय मंच से जुड़े भाषा- साहित्यानुरागी स्थानीय साहित्यकारों ने दिया ! देवी सरस्वती व भारतमाता के चित्रों के समक्ष दीप- प्रज्ज्वलन व मंच की प्रधान डॉ. शशि धमीजा द्वारा की गयी सरस्वती वन्दना से कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ व समापन सामूहिक वन्देमातरम गायन से ! कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. शशि धमीजा जी ने ही की ! मंच के महामन्त्री डॉ. जय प्रकाश गुप्त द्वारा मंच का वृत्त प्रस्तुत करने के साथ हिन्दी की वर्त्तमान दशा पर गंभीर चिन्ता व्यक्त की गयी और सकारात्मक व परिणाम-परक दिशा निर्धारण के लिए प्रत्येक भारतीय के योगदान पर बल दिया व राष्ट्रवादी राजनैतिक प्रतिनिधित्व की अनिवार्यता को रेखांकित किया ! अपनी भाषा का प्रयोग, अपने अंकों का प्रयोग और भाषा की शुचिता पर भी डॉ. जय प्रकाश ने ध्यानाकर्षित किया ! इसी प्रकार के सकारात्मक विचारों की प्रस्तुति कार्यक्रम में विद्यमान डॉ. सुरेन्द्र गुप्त, बलभद्र देव थापर, जसवीर थापर, गौरव सच्चर, राजेन्द्र ग्रोवर, गोविन्द चावला आदि ने की ! राष्ट्रभाषा व राष्ट्रीयता को समर्पित काव्यपाठ में कवियों ने अपनी कवितायें प्रस्तुत कीं ! अध्यक्षीय भाषण में डॉ. शशि धमीजा ने हिन्दी के शाश्वत तत्त्व को रेखांकित करते हुए, भारत ही नहीं वरन् समग्र विश्व में हिन्दी का ध्वज फहराने के प्रति विश्वास व्यक्त किया !