Tuesday, January 26, 2016

भगवा कवि सम्मलेन- २५ दिसम्बर २०१५


पूर्व प्रधान-मन्त्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्मदिन (२५ दिसम्बर) के अवसर पर स्थानीय रोटरी मूक बधिर विद्यालय के प्रांगण में राष्ट्रभाषा विचार मंच के तत्वावधान में एक भगवा कवि-सम्मलेन का आयोजन किया गया ! अटल जी के विचारों- कविताओं व उपस्थित कवियों की रचनाओं से समृद्ध इस कार्यक्रम की अध्यक्षता राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के अंग्रेजी प्राध्यापक प्रो. संजय शर्मा ने की ! कार्यक्रम का प्रारम्भ मंच के महा-मन्त्री डॉ. जय प्रकाश गुप्त द्वारा प्रस्तुत काव्यमयी सरस्वती वन्दना से हुआ, जिसके तुरन्त उपरान्त अटल जी की "गगन में लहरता है भगवा हमारा" शीर्षक वाली रचना का पाठ डॉ. गुप्त ने किया ! कवि सत-पल सभरवाल ने भी एक रचना अटल जी की सुनाई व एक अपनी रचना कन्या भ्रूण हत्या पर पढ़ी, श्रीमती रश्मि भटनागर ने भारत राष्ट्र को समर्पित अपनी रचना पढ़ी, मंच के उप-प्रधान व रोटरी विद्यालय के प्राचार्य उदय ठाकुर से प्रकृति संरक्षण व संवर्धन से सम्बन्धित रचना का पाठ किया, मंच के मन्त्री व एस इ जैन कालेज अम्बाला शहर के प्राचार्य डॉ. प्रदीप स्नेही ने महिलाओं को समर्पित अपनी श्रेष्ठ रचना पढ़ी, नैशनल अवयार्नैस फोरम के महासचिव बलभद्र देव थापर ने भी अपनी २ रचनाएं पढ़ीं, इसके अतिरिक्त श्रीकृष्ण सैनी व अन्यों ने भी अपनी रचनाएं पढ़ीं ! संजय प्रधान जी ने वर्त्तमान में भारत में उपस्थित कुछ समस्याओं व उनके समाधान की चर्चा की ! अध्यक्षता कर रहे प्रो. संजय शर्मा ने भारतीय राष्ट्रवाद की चर्चा के साथ वैश्विक आतंकवाद के मूल में इस्लाम की जिहादी विचारधारा के उद्भव व विस्तार के विषय में प्रमाणिक तथ्य उपस्थित किये ! सर्वसम्मति से भगवा आतंकवाद के नाम पर साध्वी प्रज्ञा, असीमानन्द आदि सभी राष्ट्रवादियों को तुरंत कारावास से मुक्त करने की मांग केन्द्र सरकार व न्यायालयों से की गई ..जिससे भगवा आतंक का कलंक भारतभूमि से मिट सके ! कार्यक्रम का समापन सामूहिक वन्देमातरम गायन से हुआ ! कार्यक्रम का सञ्चालन डॉ. जय प्रकाश गुप्त ने किया !