Tuesday, January 26, 2016

स्थापना दिवस समारोह- २६ जनवरी २०१६


हरगोलाल कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, अम्बाला छावनी के सभा कक्ष में राष्ट्रभाषा विचार मंच के स्थापना दिवस के अवसर पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया, कार्यक्रम की अध्यक्षता मंच की प्रधान डॉ. शशि धमीजा ने की व मंच के महा-मन्त्री डॉ. जय प्रकाश गुप्त ने कार्यक्रम का सञ्चालन किया ! पारम्परिक व्यवस्था के अनुरूप कार्यक्रम का प्रारम्भ सरस्वती वन्दना से हुआ, जिसके निमित्त स्थानीय सनातन धर्म संस्कृत महाविद्यालय के व्याकरण आचार्य डॉ. नरेश बत्तरा ने संस्कृत में सरस्वती वन्दना का गायन किया ! डॉ. जय प्रकाश गुप्त ने मंच का वृत्त प्रस्तुत करते हुए भाषा- संस्कृति के माध्यम से संस्कृतक राष्ट्रवाद के प्रति मंच की निष्ठा को रेखांकित किया ! डॉ. नरेश बत्तरा ने संस्कृत में एक राष्ट्रभक्ति गीत प्रस्तुत किया जो सभी द्वारा सराहा गया ! संस्कृति संरक्षण के विषय में विषद चर्चा में भाग लेते हुए राजकीय महाविद्यालय के अंग्रेजी प्राध्यापक प्रो. संजय शर्मा, विचारक परितोष सिंगला, संजय प्रधान, राजमणि उपाध्याय, डॉ. शशि धमीजा व डॉ. जय प्रकाश गुप्त ने अपने अपने भाव प्रस्तुत किए, एक बात पर सभी एकमत रहे कि हमें निजी क्रियाकलाप में राष्ट्रभाषा हिन्दी का अधिकाधिक प्रयोग करना चाहिए व अपने संपर्क में आने वालों से भाषा- संस्कृति सम्वर्धन व संरक्षण के विषय में सम्वाद करना चाहिए ! समापन वक्तव्य डॉ. शशि धमीजा द्वारा दिया गया, तत्पश्चात सामूहिक "वन्देमातरम" गायन के साथ की कार्यक्रम की समाप्ति हुई !