Saturday, January 31, 2015

वसन्त पञ्चमी समारोह विक्रमी सम्वत २०७१


<वसन्त पञ्चमी का सम्बन्ध विद्या से, गीत-संगीत से होने के विचार को विद्यार्थियों में प्रचारित करने के उद्देश्य से व इस पर्व का सम्बन्ध धर्मवीर बालक हकीकत राय से होने की प्रेरणा देने के उद्देश्य से हरगोलाल कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, अम्बाला छावनी में वसन्त पञ्चमी उत्सव को एक अन्तर-विद्यालय कविता/गीत प्रतियोगिता के रूप में मंच द्वारा २३ जनवरी २०१५ को आयोजन किया गया ! स्थानीय १३ विद्यालयों को एक सूचना पत्रक के माध्यम से विद्यार्थियों को प्रतिभागिता के लिए आमन्त्रित किया गया- कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती सरिता अधलखा ने की, निर्णायक की भूमिका में देव समाज कालेज अम्बाला शहर की हिंदी विभागाध्यक्ष (सेवा-निवृत्त) श्रीमती सुधा गुप्ता, वरिष्ठ आर्य समाज प्रचारिका श्रीमती विजय गुप्ता व राजकीय महाविद्यालय अम्बाला छावनी पत्रकारिता विभागाध्यक्ष श्री रवि शंकर जी ने निभाई ! मंच के महामन्त्री डॉ. जय प्रकाश गुप्त ने कार्यक्रम का सञ्चालन किया ! प्रतिभागियों की प्रस्तुति के अतिरिक्त वक्ताओं ने वसन्त, नेताजी सुभाष चन्द्र बोस (जन्मदिन २३ जनवरी), सूर्यकान्त त्रिपाठी "निराला", वीर हकीकत राय के सम्बन्ध में प्रेरणास्पद जानकारी दी गई, प्रतियोगिता में निर्णयको द्वारा निर्णित ४ प्रतिभागियों को पुरस्कार दिए गए !