Saturday, September 15, 2012

हिन्दी दिवस समारोह- २०१२

हिन्दी दिवस समारोह (ईस्वी सन २०१२)
शनिवार दिनांक १५ सितम्बर को आर्य गर्ल्स कालेज के प्रांगण में राष्ट्रभाषा विचार मंच द्वारा हिन्दी दिवस समारोह का आयोजन परम्परागत विधिविधान पूर्वक किया गया| भारतमाता व देवी सरस्वती के चित्रों के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन के साथ ही कालेज की एक छात्रा द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गयी, तत्पश्चात मंच के महामन्त्री डा. जय प्रकाश गुप्त द्वारा मंच का वृत्त प्रस्तुत किया गया व हिन्दी की स्थिति के सम्बन्ध में आपने विचार प्रस्तुत किए | मंच की प्रधान डा. शशि धमीजा द्वारा भी राष्ट्रभाषा के प्रति अपने विचार प्रस्तुत किए| स्थानीय एवं निकटवर्ती स्थानों से इस अवसर पर अपना काव्यपाठ प्रस्तुत किया, कालेज की छात्रों ने भी कविता पाठ किया| कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही कालेज की प्राचार्य डा. नीना बेदी द्वारा कालेज में इस कार्यक्रम के आयोजन के प्रति मंच का धन्यवाद किया व मंच की गतिविधियों की प्रशंसा की| समापन सामूहिक वन्देमातरम गायन से हुआ|

Friday, January 27, 2012

स्थापना दिवस समारोह- २०१२



राष्ट्रभाषा विचार मंच के स्थापना दिवस (२६ जनवरी) के अवसर पर बृहस्पतिवार २६ जनवरी २०१२ के दिन कच्चा बाज़ार अम्बाला छावनी स्थित सभागार में स्थापना दिवस समारोह का आयोजन परंपरागत गरिमा के साथ संपन्न हुआ, जिसमें एक विचार- साहित्यिक गोष्ठी का आयोजन हुआ| कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री शीश पाल भोला ने किया, मंच सञ्चालन डा. जय प्रकाश गुप्त (महामंत्री) ने किया. इस अवसर पर श्री उदय ठाकुर, ओम प्रकाश बनमाली, डा. रत्न सिंह ढिल्लों, डा. गुरदेव सिंह, श्री कृष्ण सैनी, देवी दयाल सैनी, राजेन्द्र ग्रोवर, कृष्ण अवतार सूरी, सुरेश विन्दलास आदि साहित्यकारों ने अपनी रचनाओं का पाठ किया | कार्यक्रम का प्रारंभ देवी सरस्वती वंदना से व समापन सामूहिक वन्देमातरम गायन से किया गया !