Wednesday, April 1, 2009

वसन्तोत्सव समारोह


माघ शुक्ल पंचमी विक्रमी सम्वत् २०६५ (३ मार्च २००९) के दिन को देवी सरस्वती को समर्पण के भाव से दीवान कृष्ण किशोर सनातन धर्म आदर्श संस्कृत महाविद्यालय के सभागार में राष्ट्रभाषा विचार मंच द्वारा महाविद्यालयीय विद्यार्थियों के लिए एक काव्य पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विषय था- सरस्वती वन्दना। हिन्दी व संस्कृत भाषाओं में रखी गई इस प्रतियोगिता में अम्बाला व निकट के महाविद्यालयों के २० विद्यार्थियों ने भाग लिया। मुख्य अतिथि श्री बलदेव भद्र थापड़ व विशिष्ट अतिथि प्रख्यात ज्योतिषी श्री अशोक शास्त्री ने हिन्दी व संस्कृत भाषा के ३-३ विद्यार्थियों को मंच की ओर से पुरस्कार व प्रमाण पत्र प्रदान किये। निर्णायकों की भूमिका में श्री उदय ठाकुर व सरिता जी ने प्रतिभागियों के स्तर का आकलन किया।

Sunday, February 1, 2009

विवेकानन्द जयन्ती समारोह- २००९

आर्य गर्ल्स कॉलेज, अम्बाला छावनी के सभागार में बृहस्पतिवार १५ जनवरी २००९ के दिन विवेकानन्द जयन्ती समारोह के अन्तर्गत एक अन्तर्महाविद्यालय भाषण प्रतियिगिता का आयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय व निकट के ६ महाविद्यालयों से १२ विद्यार्थियों ने प्रतिभागिता की। भाषण का विषय था ‘विवेकानन्द- व्यक्ति एवं विचार’ । समारोह के मुख्य अतिथि भारत विकास परिषद की राष्ट्रीय समिति के सदस्य श्री सुधीर वर्मा रहे व अध्यक्षता कॉलेज की प्राचार्या डॉ. नीना बेदी ने की। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका रोटरी मूक बधिर विद्यालय, अम्बाला छावनी के प्राचार्य श्री उदय ठाकुर व आर्य गर्ल्स कॉलेज, अम्बाला छावनी की पूर्व प्राचार्या श्रीमती सविता बजाज ने निभाई ।माधो राम दया राम गर्ल्स कॉलेज, अम्बाला शहर की सोनिया को प्रथम, आर्य गर्ल्स कॉलेज, अम्बाला छावनी की अनुपमा को द्वितीय व माधो राम दया राम गर्ल्स कॉलेज, अम्बाला शहर की प्रियंका को तृतीय पुरस्कार के रूप में मंच की ओर से स्मृति चिह्न व प्रमाण पत्र दिए गए।