Monday, September 14, 2015

हिन्दी दिवस समारोह


आर्य गर्ल्स कालेज के सभा-कक्ष में आज राष्ट्रभाषा विचार मंच ने कालेज के हिन्दी विभाग के सहयोग से हिन्दी दिवस समारोह का आयोजन किया जिसके अन्तर्गत एक विचार- साहित्यिक संगोष्ठी का आयोजन किया गया ! इससे ७ सितम्बर से हिन्दी सप्ताह के आयोजन के अन्तर्गत महाविद्यालय में भाषा प्रबोधिनी कार्यशाला का आयोजन हुआ जिसमें विद्यार्थियों को हिन्दी की वर्णमाला, शब्द-प्रयोग, उच्चारण, साहित्य की विधाएं, Computer/Mobile?Internet पर देवनागरी में हिन्दी प्रयोग की सूक्ष्मताओं की जानकारी विशेषज्ञों द्वारा दी गई व कुछ प्रतियोगिताओं का भी आयोजन हुआ ! इन प्रतियोगिताओं में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली M.Com II की कु. कंचन, कु. रचना, कु. हिना, B.A III की कु. सोनाली व कु. रुपाली को आज मंच की ओर से पुरस्कार व प्रमाण-पत्र प्रदान किये गए ! लगभग १ वर्ष पूर्व अम्बाला शहर में गठित हिन्दी प्रचार प्रसार समिति के महामन्त्री श्री प्रेम अग्रवाल को इस वर्ष के राष्ट्रभाषा सम्मान से विभूषित किया गया, इसके निमित्त मंच की ओर से उन्हें एक प्रशस्ति पत्र, श्रीफल व अंग-वस्त्र प्रदान किया गया ! सम्मानित प्रेम अग्रवाल ने इस हेतु मंच का धन्यवाद किया व हिन्दी की सेवा करने के अपने व्रत को और दृढ बनाने का आश्वासन दिया ! कार्यक्रम का प्रारम्भ देवी सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप-प्रज्ज्वलन व कालेज की छात्रा शैलजा द्वारा सरस्वती वन्दना से हुआ ! मंच के महामन्त्री डॉ. जय प्रकाश गुप्त ने मंच के परिचय व गतिविधियों से श्रोताओं को अवगत कराते हुए हिन्दी को अपनाने पर बल दिया ! भाषा- संस्कृत व राष्ट्र के समवाय सम्बन्ध को रेखांकित करते हुए राष्ट्र के गौरव के लिए राष्ट्रभाषा चेतना को अपरिहार्य बताया ! मंच की प्रधान व कालेज की हिन्दी- विभागाध्यक्ष ने हिन्दी को मातृ- तुल्य बताया व अपनी माता के सम्मान को परिवर्धित करने का संकल्प लिया ! संस्कृत गरिमा मंच की अध्यक्ष श्रीमती विजय गुप्ता ने भी इस अवसर पर हिन्दी के समर्थन में अपने उद्गार व्यक्त किये ! National Awareness Forum के General Secretary श्री बलभद्र देव थापर ने अपनी पुस्तकें श्री प्रेम अग्रवाल, श्रीमती विजय गुप्ता, श्रीमती सुधा जी व डॉ. शशि धमीजा को भेंट कीं व हिन्दी दिवस पर एक कविता भी पढ़ी ! कालेज की छात्रा कु. पारुल ने एक राष्ट्रभक्ति व एक हास्य कविता का पाठ किया ! कविता पाठ की श्रंखला में सर्वश्री ओउम प्रकाश बनमाली, राम सहाय जोशी, शुकदेव शर्मा, उदय ठाकुर, डॉ. शशि धमीजा आदि कवियों ने अत्यंत सार्थक कवितायेँ पढ़ीं ! कालेज की छात्राओं के अतिरिक्त अनेक गणमान्य नागरिकों ने कार्यक्रम में सम्मिलित होकर हिन्दी के प्रति अपना उत्साह प्रदर्शन किया ! कार्यक्रम का समापन सामूहिक वन्देमातरम गायन से हुआ !