Saturday, December 31, 2011

श्री गुरु गोविन्द सिंह जी के जन्मदिवस पर आयोजित विचार- साहित्यिक गोष्ठी

खालसा पंथ के सर्जक व हिन्दू धर्म रक्षक श्री गुरु गोविन्द सिंह जी के जन्मदिवस के उपलक्ष में अम्बाला छावनी के रोटरी मूक बधिर विद्यालय के प्रांगण में एक विचार- साहित्यिक संगोष्ठी का आयोजन किया गया| मुख्य वक्ता डा. रतन सिंह ढिल्लों, डा. गुरदेव सिंह देव, जसबीर सिंह थापड, मंच की प्रधान डा. शशि धमीजा, मंच के महामंत्री डा. जय प्रकाश गुप्त, श्री ओम प्रकाश बनमाली द्वारा गुरु जी के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाल गुरु जी की हिन्दू धर्म रक्षक की छवि को रेखांकित करते हुए उनके त्याग, शौर्य, विद्वत्ता व साहित्य सर्जक के विभिन्न आयामों की चर्चा हुई|
साहित्यिक गोष्ठी में कवि श्री उदय ठाकुर, सुभाष धीमान, कुंवर वीर सिंह, राजेन्द्र ग्रोवर, कृष्ण अवतार सूरी, सतपाल सभरवाल, संतोष अग्रवाल, इन्द्रप्रीत सिंह, श्रीमती विजय गुप्त द्वारा अपनी रचनाएं प्रस्तुत की गयीं| आचार्य नीरज जी द्वारा कार्यक्रम के आरंभ में सरस्वती वंदना व गुरु गोविन्द के सम्बन्ध में भावपूर्ण श्रद्धावचन कहे| कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक श्री भूषण जी विशेष रूप से उपस्थित रहे|
वन्देमातरम गायन के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ|